AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 February 2018

कलेक्टर श्री सिंह ने प्रस्तावित नए बस स्टेण्ड परिसर का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह ने प्रस्तावित नए बस स्टेण्ड परिसर का किया निरीक्षण 

खण्डवा 26 फरवरी, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को इंदौर बायपास रोड स्थित नवीन बस स्टेण्ड परिसर मंे जाकर वहां अब तक की गई व्यवस्थाओं तथा कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी को उन्होंने निर्देष दिए कि बस स्टेण्ड परिसर के लिए स्वीकृत सभी कार्यो को 15 मार्च तक हरहाल में पूर्ण करा लें, ताकि मार्च अंत तक नए परिसर में बस स्टेण्ड स्थापित किया जा सकें। इस दौरान उन्होंने संबंधित उपयंत्री को चेतावनी दी कि बस स्टेण्ड का शेष लंबित कार्य आगामी 15-20 दिनों में पूर्ण करा लें अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बस स्टेण्ड की बाउण्ड्रीवाल में अवैध रूप से बनाए गए गेट को तत्काल बंद कराने के निर्देष उपयंत्री को दिए। 
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आयुक्त नगर निगम से कहा कि वर्तमान बस स्टेण्ड को प्रस्तावित नए बस स्टेण्ड में स्थापित करने से पूर्व यात्रियों के लिए सभी आवष्यक सुविधाएं सुनिष्चित की जायें। उन्होंने कहा कि चूंकि नया बस स्टेण्ड शहर के बाहर क्षेत्र में स्थित है इसलिए यात्रियों की सुरक्षा तथा इस नए बस स्टेण्ड से यात्रियों को शहर के विभिन्न स्थानों तक लाने ले जाने के लिए सिटी बस या अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी प्रारंभ की जायें, ताकि यात्रियों को दिन व रात में इस नए बस स्टेण्ड तक आने जाने में कोई परेषानी न हो। कलेक्टर श्री सिंह ने नवीन प्रस्तावित बस स्टेण्ड परिसर का समतलीकरण तथा डामरीकरण शीघ्रता से कराने के लिए उपयंत्री को सख्त हिदायत दी।

No comments:

Post a Comment