AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 15 February 2018

स्वरोजगार योजनाओं में शत प्रतिषत लक्ष्य हासिल करने के निर्देष

स्वरोजगार योजनाओं में शत प्रतिषत लक्ष्य हासिल करने के निर्देष

खण्डवा 15 फरवरी, 2018 - प्रदेष सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिषत प्रकरण स्वीकृत किए जाये। निर्धारित लक्ष्य से कम उपलब्धि प्राप्त करने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जायेंगे तथा संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। यह निर्देष कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी, प्रभारी सहायक आयुक्त श्री नीरज पाराषर, उद्योग, अन्त्यवसायी, आदिवासी वित्त विकास निगम, अल्प संख्यक व पिछड़ा वर्ग, माटीकला बोर्ड, खादी एवं  ग्रामोद्योग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार पात्र हितग्राहियों को ही योजनाओं का लाभ दिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि स्वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को सहायता जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिलाई जाये। 

No comments:

Post a Comment