AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 February 2018

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से नीतेष को मिला नया ऑटो रिक्षा

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से नीतेष को मिला नया ऑटो रिक्षा 

खण्डवा 23 फरवरी, 2018 -  प्रदेष सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से  बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली आ रही है। खण्डवा के आनंद नगर निवासी नीतेष कुल्हारे जो कि 4 माह पूर्व तक अपना पुराना ऑटो चलाते थे , जितना कमाते थे उसमें से अधिकांष उसकी मरम्मत पर खर्च हो जाता था और जो थोड़ा बहुत बचता था उससे जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। नीतेष नया ऑटो रिक्षा खरीदने की तो रोज सोचते लेकिन जैसे ही ऑटो की कीमत 2.50 लाख रूपये की बात ध्यान आती तो सोचकर रह जाते कि चलो बाद में देखेंगे। कई महीनों परेषान रहने के बाद एक दिन नीतेष को उसके साथियों ने अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में बताया तो उसने अन्त्यवसायी कार्यालय जाकर सम्पर्क किया, कुछ ही दिनों में उसका ऑटो रिक्षा खरीदने के लिए 2.63 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत हो गया, जिसमें से 79 हजार रूपये अनुदान सुविधा होने से उसे काफी राहत मिल गई। आज नीतेष अपने नए ऑटो के साथ बहुत खुष है और पहले से लगभग दुगुना कमा रहा है। जो राषि पुराने ऑटो की मरम्मत पर खर्च करता था अब उससे अपने परिवार का पालन पोषण भी अच्छी तरह कर पा रहा है। 
नीतेष का मानना है कि इस धंधे में जितनी मेहनत करो कमाई उतनी अधिक होती है, इसलिए वे रोजाना 12 से 15 घंटे ऑटो चलाकर अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में लगे है। वह रेल्वे स्टेषन और बस स्टेण्ड से तो सवारियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता ही है, साथ ही स्कूली बच्चों को उनके घर से स्कूल तक और स्कूल से घर छोड़ने का कार्य भी करके अच्छी आय प्राप्त कर लेता है। वह बताता है कि वह प्रत्येक माह ऋण की किष्त भी बड़ी आसानी से चुका देता है। नीतेष ने बताया कि आर्थिक तंगी के दिनो में घर में धन की कमी के कारण हमेषा तनाव और कलह रहती थी, अब आय बढ़ने से घर में हँसी खुषी का माहौल है और अपने 14 वर्षीय एवं 12 वर्षीय दो बच्चों और पत्नि के साथ अच्छी तरह दिन बीत रहे है। नितेष अपनी इस खुषी का श्रेय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘‘ को देता है। 

No comments:

Post a Comment