AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 February 2018

ष्परखष् वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव आज करेंगे समीक्षा

ष्परखष् वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव आज करेंगे समीक्षा

खण्डवा 14 फरवरी, 2018 - मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ष्परखष् वीडियो कान्फ्रेंस 15 फरवरी को मंत्रालय स्थित एन. आई. सी. कक्ष में 11 बजे से  होगी । वीडियो कान्फ्रेंस में स्कूलों में नकल रोकने तथा परीक्षा की अन्य व्यवस्था, सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन, विद्युत शुल्क संबंधी आर.आर.सी. के विरूद्व जिला स्तर पर कुर्की/वसूली की कार्यवाही, ग्रामीण क्षेत्रों में बंद नलजल प्रदाय योजनाओं एवं हेण्डपंपों को चालू कराने तथा आगामी ग्रीष्मकाल हेतु पेयजल व्यवस्था की तैयारी, रबी भावांतर भुगतान योजना के संबंध में पंजीयन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जायेगी।
इसके साथ ही परख में ई नेम (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) की प्रगति, स्वाईल हेल्थकार्ड वितरण तथा मृदा परीक्षण, रबी उपार्जन में किसान पंजीयन एवं सत्यापन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की प्रगति, पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार फिडिंग की प्रगति, नवीन उचित मूल्य दुकानों का आवंटन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देष दिए है।

No comments:

Post a Comment