AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 February 2018

स्वरोजगार के लिए अनुसूचित जाति के युवाओं से आवेदन आमंत्रित

स्वरोजगार के लिए अनुसूचित जाति के युवाओं से आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 3 फरवरी, 2018 - आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं से स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति खण्डवा के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 2 हितग्राहियों को सहायता दिए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत 1 करोड़ रूपये तक का ऋण स्वरोजगार के लिए दिया जायेगा, जिसमें 15 प्रतिषत या 12 लाख रूपये अधिकतम अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इसी तरह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 108 हितग्राहियों को सहायता दिए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का ऋण स्वरोजगार के लिए दिया जायेगा, जिसमें 30 प्रतिषत या 2 लाख रूपये अधिकतम अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।
    मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत 50 हितग्राहियों को सहायता दिए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत 50 हजार रूपये तक का ऋण स्वरोजगार के लिए दिया जायेगा, जिसमें 15 प्रतिषत या 15 हजार रूपये अधिकतम अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। सावित्री बाई फूले स्व. सहायता समूह योजना के तहत 4 समूह के हितग्राहियों को सहायता दिए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का ऋण स्वरोजगार के लिए दिया जायेगा, जिसमें 50 प्रतिषत या 1.50 लाख रूपये अधिकतम अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इन योजनाओं में बैंकों के माध्यम से योजना मापदंड अनुसार स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग परिसर जिला-खंडवा के भवन में स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या., खण्डवा, से प्राप्त किये जा सकते है। 

No comments:

Post a Comment