AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 5 September 2016

कीटनाषक विक्रय पंजीयन आदेष निलंबित

कीटनाषक विक्रय पंजीयन आदेष निलंबित 

खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - पंधाना रोड स्थित श्रीकृष्ण एग्रो एजेंसी द्वारा अमानक कीटनाषक बेचने पर उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने एजेंसी का कीटनाषक विक्रय पंजीयन आदेष निलंबित कर दिया हैं। श्री चौरे ने बताया कि एजेंसी द्वारा अरिस्टा लाईफ साईंस इण्डिया लिमिटेड मुम्बई के द्वारा निर्मित कीटनाषक औषधि देवी सल्फर का विक्रय किया जा रहा था, जिसका परीक्षण जबलपुर की प्रयोगषाला में कराये जाने पर वह अमानक स्तर का पाया गया, जिस पर यह कार्यवाही की गई हैं। 

No comments:

Post a Comment