AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 15 September 2016

‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ अभियान के तहत

‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ अभियान के तहत
 नर्मदा संरक्षण यात्रा खण्डवा जिले में 3 से 8 जनवरी 2017 तक

खण्डवा 15 सितम्बर 2016 - नमामि देवी नर्मदे अभियान के तहत 11 नवम्बर से नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक के राम घाट से नर्मदा संरक्षण यात्रा प्रारंभ की जायेगी। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जी भी अन्य जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों , समाजसेवियों व स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ यात्रा करेंगे। यह यात्रा 26 जनवरी 2017 को प्रदेष के अलीराजपुर जिले में सम्पन्न होगी। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ने बताया कि नर्मदा संरक्षण यात्रा आगामी 3 जनवरी को हरदा जिले के खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम नगावामाल से हरसूद विकासखण्ड के ग्राम धनोरा में प्रवेष करेगी, इसके बाद नर्मदा संरक्षण यात्रा जिले के ग्राम दगड खेडी, जुम्मरखाली, निषानिया फाटा, सड़ियापानी एवं छनेरा का दौरा करेगी, रात्रि विश्राम छनेरा में ही होगा। इस अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिषन के तहत घर-घर में  शौचालय निर्माण तथा मिषन से संबंधित अन्य जागरूकता कार्यक्रम व पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़क किनारे पौधरोपण जैसे कार्य भी किये जायेंगे। यात्रा के तहत यात्रिगण प्रतिदिन सुबह 8 बजे रवाना हांेगे।
अगले दिन 4 जनवरी को छनेरा से नर्मदा संरक्षण यात्रा रवाना होकर सत्तापुर , चारखेड़ा, सेल्दा , माण्डला, सहेजला , भेसावा, गुराडिया, बीड़, एवं संत सिंगाजी समाधि स्थल तक जायेगी एवं वहीं रात्रि विश्राम करेंगी। जबकि 5 जनवरी को सिंगाजी समाधि से रवाना होकर नर्मदा संरक्षण यात्रा पुनासा विकासखण्ड के ग्राम दिनकरपुरा, भुरलाई, पुरनी, जलकुंआ, गुलगांव रैयत, जामकोटा, व बांगरदा का दौरा करेंगी एवं बांगरदा में ही रात्रि विश्राम करेंगी। आगामी 6 जनवरी को सुबह बांगरदा से रवाना होकर नर्मदा संरक्षण यात्रा चिखरीखाल, चांदेल, पिपलानी, बेडानी, रिछी, पुनासा, नर्मदा नगर जायेगी तथा नर्मदा नगर में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 7 जनवरी को दौलतपुरा, फिकरीमाल, नादियाखेडी, रिछफल, केलवाखुर्द, मोहना जायेगी एवं रात्रि विश्राम मोहना में कर अगले दिन सुबह टेमाचा, बखरगांव, मसलाय, गंुजली, खलवाड़ा, अजरूट, कोटी एवं ओंकारेष्वर का दौरा करेंगी। ओंकारेष्वर में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 9 जनवरी को यह नर्मदा संरक्षण यात्रा बड़वाह जिला खरगोन में प्रवेष करेगी।

No comments:

Post a Comment