दुकानों, घरों व स्कूलों परिसरों में सफाई न होने पर लगायें जुर्माना
कलेक्टर श्रीमती नायक ने टीएल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देष
खण्डवा 12 सितम्बर 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देष दिए कि वे स्कूलों का निरीक्षण कर यह देखे कि विद्यालय परिसरों में साफ सफाई है कि नहीं तथा स्कूल परिसर में यदि कई पानी भरा हुआ पाया जाये एवं उसमें डेंगू का लार्वा पाया जाये तो स्कूल संचालकों को समझाईष देने के साथ साथ आवष्यकता अनुसार जुर्माना भी लगाया जाये। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में अपनी वंषवृद्धि करता है अतः विद्यालय परिसर में कही पानी जमा न हो यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसरों, घरों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से जुर्माने की वसूली का नोटिस राजस्व व नगर निगम के माध्यम से भिजवाये तथा जरूरत पड़ने पर आरआरसी के माध्यम से वसूली करें। बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती नायक ने जिला षिक्षा अधिकारी व डीपीसी को निर्देष दिए कि वे सभी स्कूलों में साफ सफाई रखने व रूके हुये पानी को साफ कराने के निर्देष तत्काल जारी करें।
रेडक्रास के लिए अधिकाधिक दान दें
कलेक्टर श्रीमती नायक ने सभी अधिकारियों को बैठक में निर्देष दिए कि गरीबों के निःषुल्क उपचार व अन्य सुविधाएं रेडक्रास के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैं, अतः गरीबों की मदद के लिए रेडक्रास को अधिक से अधिक दान दें। उन्होंने कहा कि रेडक्रास के तहत जमा राषि से खालवा क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के परिवारों को भी मदद दी जायेगी। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी व डीपीसी को निर्देष दिए कि स्कूल भवनों का युक्तियुक्तकरण करें इससे जो भवन खाली उपलब्ध होंगे उनमें आंगनवाड़ी केन्द्र प्रारंभ करायें, ताकि निजी भवनों में आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन न करना पड़े।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे ‘नमामि देवी नर्मदे‘ अभियान के नोडल अधिकारी
बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.आर. कानूड़े से कहा कि नमामि देवी नर्मदे जैसे महत्वपूर्ण अभियान को वॉटर शेड के परियोजना अधिकारी के भरोसे न छोड़े बल्कि वे स्वयं इस अभियान की प्रगति देखे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में चूंकि बेहतर समन्वय की आवष्यकता होगी ऐसे में परियोजना अधिकारी उतना समन्वय नही कर पायेगा। कलेक्टर श्रीमती नायक ने नर्मदा किनारे के गांवों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में शौचालय बनवाने तथा पौधरोपण कराने का कार्य प्राथमिकता से कराया जाये। उन्होंने जन अभियान परिषद के माध्यम से इन गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा नर्मदा किनारे के गांवों में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उसकी जानकारी पंजी में दर्ज करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों के सचिवों को लेखा संधारण संबंधी प्रषिक्षण दिलाये जाने के निर्देष भी दिए।
सड़क के मेंटेनेंस पर हुये खर्चे की विस्तृत जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करें
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में निर्देष दिए कि कमिष्नर के दौरे के समय दीवाल से बड़ोदा अहीर के बीच सड़क खराब स्थिति में पाई गई थी, इसी तरह छैगांव माखन विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान अहमदपुर खैगांव से मलगांव के बीच भी सड़क की स्थिति अत्यन्त खराब है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक को सड़कों की मरम्मत पर खर्च हुई राषि की विस्तृत जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।
स्कूल भवनों के आसपास करवायें ग्रीन फेसिंग
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी व डीपीसी को निर्देष दिए कि स्कूलों के आसपास स्थित भूमि की नपती कराकर स्कूल परिसर के लिए आरक्षित भूमि पर बागड़ लगवाकर ग्रीन फेसिंग करवायें, ताकि स्कूल परिसर में अतिक्रमण की समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों के लिए बाउन्ड्रीवाल स्वीकृत है वहां बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य तीव्रता से करे। यदि कोई भी राषि उपलब्ध न हो तो जनभागीदारी से व बच्चों के पालकों के माध्यम से परिसर के आसपास बागड़ लगावायें।
No comments:
Post a Comment