विषेष चैकिंग अभियान में 9 वाहनों से वसूलें 16,500 रू.
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - रविवार को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौड़ के मार्गदर्षन में वाहनों के विषेष चैकिंग अभियान के दौरान सिहाड़ा एवं मूंदी रोड पर कुल 73 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कुल 9 वाहनों से 16,500 रूपये का राजस्व वसूल किया गया। इनमें 1 वाहन से प्रेषर हार्न के संबंध में 500 रूपये, प्रदूषण प्रमाण पत्र न पाये जाने पर 7 वाहनों से 11,000 रूपये तथा बिना परमिट वाहन संचालन पर टेक्सी बोलेरो से 5000 रूपये का राजस्व वसूला गया हैं।
No comments:
Post a Comment