AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 June 2014

बी. एड. पाठयक्रम के लिये विभिन्न महाविद्यालयों की फीस निर्धारित

बी. एड. पाठयक्रम के लिये विभिन्न महाविद्यालयों की फीस निर्धारित

खण्डवा (06 जून, 2014 ) - प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति भोपाल द्वारा निजी क्षेत्र की गैर अनुदान प्राप्त संस्थाओं में संचालित एवं एनसीटीई द्वारा अनुमोदित बी.एड. पाठयक्रमों की वार्षिक फीस निर्धारित कर दी गई है। यह फीस सत्र 2014-15 से 2016-17 तक की निर्धारित की गई है। 
  विभिन्न महाविद्यालय की फीस 25 हजार से 36 हजार रुपये के बीच निर्धारित की गई है। इसमें विकास शुल्क और सभी अन्य मिसलेनियस शुल्क शामिल हैं। पहले सभी बी. एड. महाविद्यालय की फीस 25 हजार रुपये थी। प्रत्येक विद्यार्थी को प्रवेश के समय 1500 रुपये कॉशन मनी भी देनी होगी, जो बाद में वापस हो जायेगी। प्रदेश में कुल 480 महाविद्यालय हैं। विभिन्न महाविद्यालय की फीस संबंधी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।  
क्रमांक/24/2014/913

No comments:

Post a Comment