जिला जनसंपर्क कार्यालय, खण्डवा
समाचार
सीईओ जिला पंचायत, द्वारा किया गया वाटरशेड के कार्यो का निरीक्षण
ग्रामीणो से भेट कर जानी समस्याऐ स्थल से निराकरण के निर्देश दिये गये
खण्डवा (04 जून, 2014 ) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा पंधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतो का भ्रमण कर वाटरशेड योजनान्तर्गत निर्मित सरंचनाओ का निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत पिपलौदखास में आईडब्ल्यूएमपी अन्तर्गत निर्मित स्टॉपडेम, बोल्डर चेक डेम, अर्दन चेक डेम, तलाई, कन्टूर ट्रेन्च आदि का निरीक्षण किया गया एवं इन सरंचनाओ के माध्यम से संग्रहित होने वाली पानी की क्षमता उससे किसानो संचाई मे होने वाले लाभ एवं भविष्य में इन स्थलो पर निर्मित की जाने वाली अन्य सरंचनाओ के विषय में वाटरशेड परियोजना अधिकारी से जानकारी ली गई। ग्राम लछौराकला में भी जलसंर्वधन की विभिन्न सरंचनाओ एवं कन्टर ट्रेन्च का निरीक्षण सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया।
ग्राम पंचायत, पिपलौदखास में अमित तोमर द्वारा ग्रामीणो से भेट कर उनकी समस्याये जानी गई ग्रामीणो द्वारा पेंशन का समय पर वितरण न होना गांव में पेयजल की समस्या के होने की जानकारी दी गई। जिसके संबंध में सीईओ जिला पंचायत द्वारा संबंधित विभागो के विभाग प्रमुखो से चर्चा कर समस्याओ त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये। प्राथमिक शाला, पिपलोदखास के शिक्षक किन्नु सांेलकी द्वारा छात्रवृत्ति वितरित नही किये जाने की शिकायत ग्रामीणो द्वारा की गई, इस संबंध में संबंधित शिक्षक पर कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी, वाटरशेड राजेन्द्र कोसरिया, वाटरशेड टीम लीडर, पंधाना संजय मालवीय एवं उपयंत्री गोपाल पटेल उपस्थित रहे।
टीप - फोटो सलग्न है।
क्रमांक/15/2014/904
No comments:
Post a Comment