AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 5 March 2021

छैगांवमाखन में ‘‘आरसेटी बाजार‘‘ स्थापित किया गया

 छैगांवमाखन में ‘‘आरसेटी बाजार‘‘ स्थापित किया गया

खण्डवा 5 मार्च, 2021 - स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान खण्डवा द्वारा प्रषिक्षित प्रषिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न प्रकार की सामग्री को विक्रय हेतु उचित बाजार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से संस्थान द्वारा ग्र्राम छैगांवमाखन में गुरूवार को ’’आरसेटी बाजार’’ का आयोजन किया गया। निदेशक आरसेटी ने बताया कि साप्ताहिक हाट बाजार में लगाये गये इस ‘‘आरसेटी बाजार‘‘ में संस्थान के प्रषिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये कपड़ो, जूट-मेकरम के आईटमों का विक्रय एवं संस्थान का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर संस्थान के निदेषक श्री नसीम खान, संकाय सदस्य श्रीमति अल्पना कपूर, कार्यालय सहायक भावेष शर्मा एवं स्टाफ सहित पूर्व प्रषिक्षणार्थी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment