AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 5 March 2021

फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत 8 मार्च को आयोजित होगी मिनी मैराथन

 फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत 8 मार्च को आयोजित होगी मिनी मैराथन 

खण्डवा 5 मार्च, 2021 - प्रदेश में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत 5 कि.मी. की बालिका एवं महिलाओं की मिनी मैराथन का आयोजन किया जाना है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मिनी मैराथन 8 मार्च को प्रातः 7 बजे गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम से प्रारंभ होगी। मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। इस आयोजन में जिला प्रशासन के सभी कार्यालय स्टॉफ की महिलाएं एवं बालिकाएं, महाविद्यालय एवं विद्यालयों की छात्राएँ, एनसीसी कैडेट, एनएसएस कार्यकर्ता, खिलाड़ी, योग संस्था के सदस्य एवं खिलाड़ी आदि कोविड-19 के निर्देशों के साथ भाग ले सकेंगे। 

No comments:

Post a Comment