AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 5 March 2021

कोटवारिया के शिविर में ग्रामीणों को वितरित किए गए राजस्व अभिलेख

 कोटवारिया के शिविर में ग्रामीणों को वितरित किए गए राजस्व अभिलेख



खण्डवा 5 मार्च, 2021 - खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ वनग्राम कोटवारिया में हितग्राही सम्पर्क शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं अधिकारियों ने सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने ग्रामीण महिला तुलसा बाई की शिकायत पर शिविर में ही उन्हें 25 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराने तथा आज ही पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने इस दौरान शिकायत की कि कोटवारिया में केवल एक शिक्षक पदस्थ है, जबकि पास के गांव चूनाखाल में 4 शिक्षक पदस्थ है, कलेक्टर श्री द्विवेदी ने चूनाखाल से एक शिक्षक कम कर कोटवारिया में संलग्न करने के निर्देश दिए। शिविर में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने उपस्थित 17 ग्रामीणों को फौती नामांतरण संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टे भी प्रदान किए। 

ये अधिकारी व जनप्रतिनिधि थे उपस्थित

शिविर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सहायक कलेक्टर श्री श्रेयांश कुमट, जनपद अध्यक्ष श्री तेजराम यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्री हरीश यादव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। शिविर में ग्राम चूनाखाल, चिमईपुर, उदियापुर रैयत सहित आसपास के गांव के निवासी उपस्थित थे।

ग्रामीणों की समस्या का मौके पर ही किया गया निराकरण

ग्रामीणों ने बताया कि चूनाखाल के ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकान के लिए 8 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने चूनाखाल में ही उचित मूल्य की एक अतिरिक्त दुकान खोलने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने शिविर में आधार पंजीयन न होने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कोटवारिया में आधार पंजीयन के लिए विशेष शिविर आयोजित कर स्थानीय सभी ग्रामीणों का पंजीयन कराने के लिए कहा। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता, उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया, सहायक संचालक आदिम जाति श्री नीरज पाराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। 

इन्हें दिए गए वनाधिकार प्रमाण पत्र व फौती नामांतरण प्रमाण पत्र

जिन ग्रामीणों के फौती नामांतरण कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए, उनमें नब्बू बाई, मेहन्दी बाई, जंगलिया, सुन्दरबाई, कलाबाई, रूखमणी बाई, नर्मदी बाई, चम्पूबाई, जीजीबाई, गंगाबाई, फूल्लूबाई, बुधियाबाई, सुन्दर बाई, समोती बाई, चमर सिंग, गुलाब एवं गौरेलाल शामिल है। इसके अलावा वनाधिकार नामांतरण जिन आवेदकों को दिए गए है, उनमें बिसराम पिता बुद्धु, सुखराम पिता तुमला, बिसराम पिता मंगल,चन्दरसिंह पिता जौहरी, राणाजी पिता विश्राम व विश्राम पिता कड़वा शामिल है।

वनवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई निःशुल्क दवाईयां

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई तथा कुल 14 ग्रामीणों का क्षय रोग परीक्षण के लिए उनकी खखार के सैम्पल लिए गए।

No comments:

Post a Comment