AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 4 March 2021

आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार हेतु बाईक रैली संपन्न

 आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार हेतु बाईक रैली संपन्न


खण्डवा 5 मार्च, 2021 - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत योजनांतर्गत 1 से 31 मार्च 2021 तक राज्य शासन द्वारा आपके द्वार आयुष्मान माह अन्तर्गत शुक्रवार को जन जागृति वाहन रैली का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा एवं जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य समिति के समन्वय से किया गया। जनजागृति वाहन रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी एवं कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर वाहन रैली को जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया गया। जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी ने कहा कि विधिक सेवा संस्था की गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवा योजना के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत वंचित एवं छूटे हुए परिवारों को इस योजना से जागरूक करने एवं उन्हें उक्त योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जन जागृति वाहन रैली का आयोजन शुक्रवार को खण्डवा सहित हरसूद एवं पुनासा में किया गया हैं। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हरिओम अतलसिया ने बताया कि वाहन रैली में लगभग 40 वाइकर्स ने शामिल होकर आयुष्मान भारत योजना से संबंधित स्लोगन लिखे बैनर एवं पोस्टर्स को वाहनों पर लगाकर जन जागृति का संदेश दिया। श्री अतलसिया ने बताया कि ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ मासिक कार्ययोजना अनुसार विधिक सेवा संस्था, जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त योजना का प्रचार-प्रसार पैरालीगल वालंटियर्स के माध्यम से जन-जन तक पहुॅचाने का कार्य करेगी। यह जन जागृति वाहन रैली जिला न्यायालय परिसर से रवाना होकर जिला चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुई। जन जागृति वाहन रैली को रवाना करने के दौरान जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण सर्वश्री प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री आर.एस. कुशवाह, विशेष न्यायाधीश श्री पी.सी.आर्य, ए.डी.जे श्रीमति किरण सिहं, श्री तपेश कुमार दुबे, श्री के.पी.मरकाम, सी.जे.एम श्री लक्ष्मण वर्मा, ंजिला रजिस्ट्रार श्री कपिल वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मधुलिका मुले, श्रीमति नमिता द्विवेदी, श्रीमति सपना पटवा, श्री राहुल सोनी, सुश्री आयुषी गुप्ता, सुश्री सौम्या साहू, सुश्री सृष्टि चौरसिया, श्री अमित वास्केल, सुश्री श्वेता चौहान सहित अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़ें, सी.एम.एच.ओ. डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत सहित पैरालीगल वालंटियर्स एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी व कर्मचारियों आदि ने रैली में भाग लिया। 

No comments:

Post a Comment