AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 7 March 2021

मुख्यमंत्री 8 मार्च को स्वसहायता समूहों को वितरित करेंगे 200 करोड़ के ऋण

 मुख्यमंत्री  8 मार्च को स्वसहायता समूहों को वितरित करेंगे 200 करोड़ के ऋण
महिला दिवस पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की नई पहल

खण्डवा 7 मार्च, 2021 - आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण वितरित करेंगे। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित  होने वाले इस मुख्य समारोह में लगभग 6 हजार से अधिक स्व-सहायता समूह सदस्य महिलाएँ शामिल होंगी। प्रदेश के समस्त जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इससे पहले भी वर्चुअल कार्यक्रमों में तीन बार सामूहिक ऋण वितरण स्व-सहायता समूहों को किया जा चुका है। 

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान कुछ जिलों के समूह सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे। म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत निर्धन महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर उनका सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है। आमतौर पर देखने में आता है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग बैंकिंग सेवाओं की प्रक्रियाओं में दस्तावेजीकरण व अन्य औपचारिकताओं की कठिनाई के कारण पात्र होने के बावजूद विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को और सरल करने के उद्देश्य से बैंकों के साथ भी व्यापक स्तर पर समन्वय स्थापित कर स्व-सहायता समूहों के लिये पर्याप्त बैंक ऋण आसानी से उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। स्व-सहायता समूहों को ऑन लाइन प्रकरण प्रस्तुत करने एवं स्वीकृत करने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

No comments:

Post a Comment