रविवार को 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 1 को डिस्चार्ज किया
खण्डवा 7 मार्च, 2021 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गत चौबीस घंटे में 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस तरह अब कुल 2405 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल 21 एक्टिव केस है। गत चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 1 मरीज को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। इस तरह अब तक कुल 2321 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। डॉ. शर्मा ने बताया कि रविवार को कुल 120 मरीजों के सेम्पल लिए गए है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 79528 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है, जिसमें से 75711 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
No comments:
Post a Comment