AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 3 March 2021

5 मार्च को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

 5 मार्च को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

खण्डवा 3 मार्च, 2021 - खण्डवा शहर संभाग के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. भण्डारिया रोड उपकेन्द्र के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने का आवश्यक कार्य होने के कारण 5 मार्च को प्रातः 7 बजे से 10ः30 बजे तक उपकेन्द्र से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। सहायक यंत्री शहरी क्षेत्र मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया कि 11 के.व्ही. रामनगर फीडर से जुड़े कृषि कॉलेज, अनमोल विहार, होटल केसर, धनवंतरी नगर, शिव रेसिडेंसी, अरिहंत रेसिडेंसी, रामनगर, चीराखदान, गोकुल धाम एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 11 के.व्ही. गायत्री मंदिर फीडर से जुड़े नाकोड़ा नगर, आदर्श नगर, बी.एस.एन.एल. कॉलोनी, इंदिरा चौक, एस.एन. कॉलेज, वैकुण्ठ नगर, महर्षि गौतम नगर, गायत्री मंदिर, सूरज कुण्ड, रेस्ट हाउस, आयकर कार्यालय, एल.आई.सी. कार्यालय, होटल रणजीत, होटल रॉयल इन एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित होगा।

सहायक यंत्री शहरी क्षेत्र मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया कि 11 के.व्ही. पंजाब कॉलोनी फीडर से जुड़े श्री कृष्ण कुंज, विट्ठल नगर, माता चौक, नर्मदापूरम, गोलमोल बाबा, महादेवी नगर, पंजाब कॉलोनी, राजेन्द्र नगर, विशाल नगर, डी.एन. मेहता मार्ग, सांईनाथ कॉलोनी, जगदम्बा नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित होगा। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार समय को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment