AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 3 March 2021

चर्म रोग निदान षिविर में 155 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 चर्म रोग निदान षिविर में 155 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा 3 मार्च, 2021 - शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजय नगर खण्डवा में बुधवार को को आयोजित चर्म रोग निदान एवं उपचार षिविर में 155 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि षिविर के माध्यम से लोगों केा कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विषेषज्ञ डॉ. दुर्गेष सोनारे ने अपनी सेवाएॅं देते हुए मरीजों का परीक्षण किया। षिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉ. नेहा श्रीवास्तव साथ ही कुष्ठ विभाग के भूपेष पालन, एच.आर. शर्मा, दषरथ पटेल, प्रकाष पाटीदार, देवेष माण्डले और बी.के. बैरागी ने भी अपनी सेवाएॅं दी।

No comments:

Post a Comment