AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 6 January 2021

युवतियों को पुलिस भर्ती के लिए दी जायेगी निःशुल्क कोचिंग व ट्रेनिंग

 युवतियों को पुलिस भर्ती के लिए दी जायेगी निःशुल्क कोचिंग व ट्रेनिंग

खण्डवा 6 जनवरी, 2021 - ‘‘सषक्त वाहिनी अभियान‘‘ के तहत जिले स्तर पर युवतियों का पुलिस भर्ती में चयन के लिए निःषुल्क मार्गदर्षन, कोचिंग एवं प्रषिक्षण दिया जायेगा। इस प्रषिक्षण के लिए ऐसी युवतियांें आवेदन कर सकेगी, जो कम से कम 12 वीं कक्षा पास हो, जिसकी लम्बाई 155 सेमी या उससे अधिक हो। प्रषिक्षणार्थी की आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 18 वर्ष से 33 वर्ष तक तथा अनसूचित जाति, अनसूचित जनजाति व पिछडा वर्ग जैसे आरक्षित वर्ग के लिए 18-38 वर्ष होगी। खण्डवा जिले की ऐसी युवतियां जो निर्धारित योग्यतायें रखती है, वे विज्ञापन जारी होने दिनांक से 15 दिवस की समय सीमा में कार्यालयीन समय में जनपद पंचायत परिसर, खण्डवा स्थित महिला बाल विकास कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक- 07332222140 पर बात की जा सकती है या कार्यालय में शाखा प्रभारी श्री मनोज कुमार दिवाकर से सम्पर्क कर सकती है।  कोचिंग व प्रशिक्षण के लिए आवेदकों का चयन मेरिट आधार पर किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment