AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 6 January 2021

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऑनियन प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित

 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत 
ऑनियन प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 6 जनवरी, 2021 - प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद आईएमसी द्वारा अनुमोदित योजनान्तर्गत जिले को 5 ऑनियन प्रोसेसिंग इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपये अनुदान शासन के द्वारा देय है। उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु ऑनलाईन पोर्टल शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। अतः इसके लिये इच्छुक निजी इकाईयों, एफ.पी.ओ., स्वसहायता समूह, सहकारी संस्थाओं आदि से 5 जनवरी तक डीपीआर की हार्डकापी प्राप्त की जाना है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक उद्यान जिला खण्डवा, जेल रोड़, सिविल लाईन्स में संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment