दूरदर्शन पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए भी शैक्षिक कार्यक्रम शुरू
खण्डवा 5 जनवरी, 2021 - स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा 4 जनवरी 2021 से, कक्षा 6 से 8 के शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण, दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर प्रारंभ किया गया है। ये कार्यक्रम सप्ताह में छः दिवस, सोमवार से शनिवार तक, दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर प्रसारित किए जायेंगे। जिसके तहत कक्षा आठवीं के लिए प्रातः 11 से 11ः30 तक, कक्षा 7वीं के लिए 11ः30 से 12 बजे एवं कक्षा छटवीं के लिए दोपहर 12 से 12ः30 तक वीडियो पाठों का प्रसारण किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि, स्पोकन इंग्लिश सहित कक्षा 9 एवं 11 के लिये दूरदर्शन, मध्यप्रदेश पर पूर्व से ही शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार से शुक्रवार तक स्पोकन इंग्लिश के कार्यक्रम का प्रसारण प्रातः 9ः30 से 10, कक्षा 11वीं के शैक्षिक कार्यक्रम प्रातः 10 से 11 तथा कक्षा 9वीं के कार्यक्रमों का प्रसारण दोपहर 3 से 4 के मध्य प्रसारित किया जा रहा।
No comments:
Post a Comment