आगामी 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
खण्डवा 20 जनवरी, 2021 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को 11 वॉं राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने व स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में मदद करने तथा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने संबंधी शपथ दिलायें। इस कार्यक्रम में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने दिए है।
No comments:
Post a Comment