होली पर्व पर विद्युत कम्पनी, स्वास्थ्य विभाग व निगम का अमला भी रहेगा तैनात
खण्डवा 5 मार्च, 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने 10 से 14 मार्च के बीच होली एवं रंगपंच्चमी पर्वो के आयोजन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत वितरण कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे अपने कर्मचारियों को जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में पदस्थ करें। जारी आदेष अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए गए है कि वे अपने विभागीय चिकित्सको को चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एम्बूलेंस के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष में भेजें। इसके अलावा विद्युत वितरण कम्पनी के लाइनमेन व कनिष्ठ यंत्री भी पुलिस नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क में रहकर 9 से 14 मार्च के दौरान विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिष्चित करेंगे। इसी तरह नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए गए है कि वे अपने विभागीय सफाई कर्मचारियों को 10 से 14 मार्च तक पुलिस कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क रहने के निर्देष जारी करें।
No comments:
Post a Comment