होली एवं रंगपंचमी पर कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
खण्डवा 5 मार्च, 2020 - आगामी 10 से 14 मार्च के बीच होली एवं रंगपंचमी पर्वो का आयोजन शहर में होगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा सम्पूर्ण शहर के लिए एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केषव पाण्डेय व तहसीलदार श्री प्रताप अगास्या को दायित्व सौंपा गया है। सिटी कोतवाली खण्डवा क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अषोक कुमार जाधव, मोघट थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्री नीतिन चौहान, पदम नगर थाना क्षेत्र के लिए श्री कुनाल अवास्या नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई है। कन्ट्रोल रूम पर नायब तहसीलदार सुश्री भावना रावत को तैनात किया गया है। सभी दण्डाधिकारियों को 9 से 14 मार्च के बीच अपने अपने थाना क्षेत्र में नियमित भ्रमण करते हुए कानून व्यवस्था पर नजर रखने तथा कोई भी घटना होने पर उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए है।
पटवारी एवं पंचायत सचिवों को बनाया विशेष पुलिस अधिकारी
होली एवं रंगपंचमी पर्वो का आयोजन जिले में होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती सुन्द्रियाल ने 9 से 14 मार्च की अवधि के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ पटवारियों व पंचायत सचिवों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। यह विशेष पुलिस अधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर छोटी बड़ी घटनाओं पर नजर रखेंगे तथा इनकी सूचना संबंधित नायब तहसीलदार, तहसीलदार व थाना प्रभारी को देंगे।
No comments:
Post a Comment