AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 March 2020

पंजीयन कार्यालय अवकाष के दिनों में भी खुले रहेंगे

पंजीयन कार्यालय अवकाष के दिनों में भी खुले रहेंगे

खण्डवा 5 मार्च, 2020 - महा निरीक्षक पंजीयन मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा मार्च माह में सभी जिला पंजीयक कार्यालयों को अवकाष के दिनों में भी खुले रखने के निर्देष जारी किए गए है। जारी निर्देषों में उल्लेख किया गया है कि यह माह राजस्व की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसलिए होली एवं रंगपंचमी के अवकाष को छोड़कर शेष अवकाषों पर जिला पंजीयक व उप पंजीयक कार्यालय खुले रखे जायें तथा पंजीयन कार्य नियमित रूप से किया जाये।

No comments:

Post a Comment