AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 March 2020

हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में आज नकल का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ

हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में आज नकल का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ 

खण्डवा 5 मार्च, 2020 - माध्यमिक षिक्षा मण्डल की इस वर्ष की हाईस्कूल परीक्षा अंतर्गत गुरूवार को विभिन्न विषयों की परीक्षा सम्पन्न हुई। रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा के प्राचार्य श्री आर.के. सेन ने बताया कि आज सम्पन्न हुई परीक्षा के लिए जिले के 14 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 863 परीक्षार्थी दर्ज थे, उनमें से 852 परीक्षार्थी उपस्थित व 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई व कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। इसी प्रकार दोपहर पाली में दिव्यांग परीक्षार्थियों की हायर सेकेण्डरी भारतीय संगीत विषय की परीक्षा भी आयोजित हुई। इस परीक्षा में 1 परीक्षा केन्द्र पर 5 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिसमें से सभी 5 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि प्रषासन द्वारा नियुक्त उड़नदस्ते द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सघन चेकिंग की गई। 

No comments:

Post a Comment