वित्तीय संस्थानों की सूची संस्थागत वित्त विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध
खण्डवा 5 मार्च, 2020 - संस्थागत वित्त संचालनालय ने जमा स्वीकार करने के लिए अधिकृत वित्तीय स्थापनाओं की सूची अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है। अनधिकृत वित्तीय स्थापनाओं के बारे में प्रदेश की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक, सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया सेबी., राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) सहित राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, राज्य के सहकारी बैंक, बहु-प्रदेशीय सहकारी बैंक, स्माल फायनेंस बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, पैमेंट बैंक, गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियाँ एन.बी.एफ.सी., इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक के साथ-साथ, बीमा नियामक एवं विकास अभिकरण आई.आर.डी.ए. द्वारा जमा स्वीकार करने के लिये अधिकृत वित्तीय स्थापनाओं की सूची वेबसाइट एवं पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। यह जानकारी www.dif.mp.gov.in के लिंक ‘‘जमा स्वीकार करने हेतु अधिकृत वित्तीय स्थापनाएँ‘‘ पर उपलब्ध है। साथ ही संचालनालय संस्थागत वित्त द्वारा विकसित पोटर्ल पर भी आम जन के लिये उपलब्ध कराई गई है।
No comments:
Post a Comment