पुल पुलिया पर पानी होने की स्थिति में वाहन पार न करने के निर्देष जारी
खण्डवा 6 जुलाई, 2018 - अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने सभी यात्री वाहनों के मालिकों को निर्देष दिए है कि वे अपने यात्री वाहन चालको व परिचालकों को निर्देषित कर यह सुनिष्चित करें कि जिले के किसी भी पुल पुलिया के ऊपर से पानी बहने की दषा में कोई भी वाहन पार न किया जाये। इस आदेष का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी वाहन स्वामियों को वाहन में फस्र्ट एड बाॅक्स रखने , वाहन से संबंधित परमिट, फिटनेस, बीमा व प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र साथ में रखने के लिए भी आदेषित किया गया है। इसके अलावा वाहन स्वामियों को निर्देष दिए गए है कि उनके वाहन में ओवर लोडिंग न करें।
No comments:
Post a Comment