AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 July 2018

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने सड़ियापानी बायपास रोड का किया भूमिपूजन

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने सड़ियापानी बायपास रोड का किया भूमिपूजन


खण्डवा 6 जुलाई, 2018 -  प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को हरसूद में  सड़ियापानी बायपास मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने हरसूद शहर के सरस्वती कुण्ड में लगभग 1 करोड़ रूपये लागत से बगीचा तैयार कराने की घोषणा इस दौरान की। उन्होंने कहा कि इस उद्यान में बच्चों के लिए रेलगाड़ी व आकर्षक झूले भी लगवाये जायेंगे। खण्डवा की पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह व जिला सहकारी बैंक के संचालक श्री दिव्यादित्य शाह भी इस दौरान मौजूद थे। 
        कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि प्रदेष सरकार ने हाल ही में असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए नई योजना प्रारंभ की है, जिसके तहत मजदूरों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि अन्य लाभों के अलावा पंजीबद्ध मजदूरों को रियायती दर पर बिजली की सुविधा भी मिलेगी। पंजीबद्ध मजदूरों से बिजली बिल की राषि के रूप में केवल 200 रूपये प्रतिमाह दर से भुगतान लिया जायेगा, शेष राषि सरकार भरेगी। स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत देष के करोड़ो घरों में निःषुल्क गैस कनेक्षन दिलाये गए है, जिससे महिलाओं को चूल्हा फूकनें से अब मुक्ति मिल गई है। इससे पूर्व स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम आवल्या नागोतर व दावनिया में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहक को साड़ी एवं पानी की बोतल वितरित की। उन्होंने ग्राम आवल्या नागोतर में लगभग 12 लाख रूपये लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। 

No comments:

Post a Comment