AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 July 2018

बैंकों के 3 शाखा प्रबंधकों को डी.एम. न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस जारी

बैंकों के 3 शाखा प्रबंधकों को डी.एम. न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस जारी
जनधन योजना व प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में सहयोग न करने पर श्री गढ़पाले ने की कार्यवाही

खण्डवा 6 जुलाई, 2018 - प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना में प्रगति लाने के बार-बार के निर्देषों के बावजूद उल्लेखनीय प्रगति न होने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने जिले के बैंकों के 3 शाखा प्रबंधकों को जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया है। जिन 3 शाखा प्रबंधकों के नोटिस जारी किया गया है उनमें नर्मदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा बघमार, पंजाब नेषनल बैंक शाखा प्रबंधक पुनासा तथा बैंक आॅफ इण्डिया शााखा प्रबंधक बोरगांव बुर्जुग शामिल है। 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि इन शाखा प्रबंधकों द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना में प्रगति लाने के लिए कलेक्ट्रेट व विकासखण्ड स्तर पर आयोजित बैठकों में निर्देष दिए गए थे। श्री नागेन्द्र ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चिन्हित देष के 115 आकांक्षी जिलों मंे खण्डवा जिला भी शामिल है तथा इन जिलों में  प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा योजनाओं में प्रगति की समीक्षा भारत सरकार के वरिष्ट अधिकारी लगातार कर रहे है। साथ ही जिला व विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स की बैठक में भी सभी बैंकर्स को लगातार निर्देष दिए जा रहे थे, लेकिन इन सब के बावजूद इन बैंक शाखा प्रबंधकों द्वारा रूचि न लिए जाने पर यह कार्यवाही कलेक्टर श्री गढ़पाले ने की। तीनों शाखा प्रबंधकों को 9 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेष जारी किए गए है। इस आदेष का पालन न करने पर संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment