AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 July 2018

स्कूल बसों में महिला कन्डेक्टर,सीसीटीवी केमरे, जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देष जारी

स्कूल बसों में महिला कन्डेक्टर,सीसीटीवी केमरे, जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देष जारी 

खण्डवा 6 जुलाई, 2018 - अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने सभी स्कूल  वाहनों में सीसीटीवी केमरे, जीपीएस सिस्टम, स्पीड गर्वनर, महिला कन्डेक्टर की उपस्थिति आगामी 7 दिवस की समय सीमा में सुनिष्चित करने के निर्देष स्कूल संचालकों को दिए है। साथ ही स्कूल बस स्टाॅफ के पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन कराने के लिए आवष्यक कार्यवाही करने हेतु भी स्कूल संचालकों से कहा गया। सभी स्कूल संचालकों को निर्देषित किया गया है कि वे अपने विद्यार्थियों को स्कूल में बगैर लायसंेस व हेलमेट के दुपहिया वाहन लाने पर उन्हें स्कूल मंे न आने दें। 

No comments:

Post a Comment