वाहन किराये पर लेने हेतु निविदा आमंत्रित
खण्डवा 05 जुलाई, 2017 - आईसीडीएस सेल एकीकृत बाल विकास सेवा जिला कार्यालय खण्डवा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण हेतु वाहन मासिक किराये पर लिया जाना है। इस हेतु इच्छुक आवेदक सीलबंद निविदाये प्रपत्र ‘‘ब‘‘ पर प्रतिष्ठित फर्माे, व्यक्तियों से 19 जुलाई 2017 आमंत्रित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास ने बताया कि सीलबंद निविदाएं अपरान्ह 03 बजे अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में प्राप्त किये जायेंगे तथा प्राप्त निविदाएंे 19 जुलाई को अपरान्ह 03ः30 बजे उपस्थित निविदाकार अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोले जावेंगे। कोरे निविदा प्रपत्र दिनांक 19 जुलाई तक दोपहर 2ः30 बजे तक एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment