AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 July 2017

11 एवं 12 अगस्त को दिव्यांगो हेतु बीमा, स्वरोजगार, परिचय सम्मेलन का जिला एवं जनपद स्तर पर आयोजन

11 एवं 12 अगस्त को दिव्यांगो हेतु बीमा, स्वरोजगार, परिचय सम्मेलन का जिला एवं जनपद स्तर पर आयोजन

खण्डवा 27 जुलाई, 2017 - निःशक्तजन कल्याण हेतु कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि डॉ. वरदमूर्ति मिश्र जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में हुआ। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले के निःशक्तजनों के लिये दिनंाक 11 एवं 12 अगस्त 2017 को जनपद स्तर पर षिविर आयोजित करने के निर्देष दिये गये इस शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं राष्ट्रीय विकलांग मंच से जनपद स्तर एवं जिला स्तर पर गठित समिति को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही स्वालम्बन स्वास्थ्य बीमा योजना, दी न्यू इंडिया एन्श्योरेंस कम्पनी लिमि0 के द्वारा संचालित की जा रही है। निःशक्त व्यक्तियों को 10 प्रतिशत राशि रूपये 357 प्रीमियम जमा किये जाने पर परिवार के सदस्यो सहित राशि रू 2.00 लाख तक का बीमा किया जायेगा। स्वरोजगार हेतु शिविर लगाया जाकर आवेदन पत्र दिये जायेगे एवं बैंक शाखाओ को प्रेषित किया जायेगा। साथ ही दिव्यांग वर वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन में वर वधु के चयन के उपरांत सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के द्वारा विवाह उपरांत प्रोत्साहन राशि रू एक लाख एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि का लाभ दिया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देश दिये गये है कि वर वधु चयन के समय एक ही प्रकार की निःशक्ता वाले व्यक्तियो का चयन नही किया जाये एवं अंर्तजातिय विवाह को प्रोत्साहित किया जाये। दिव्यांगोे को मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत बस किराये में छूट के प्रावधान है। जिले में इस योजना का लाभ बस संचालको को दिये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। परिवहन अधिकारी द्वारा वास्तविक व्यक्ति के लाभ हेतु विकलांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति बस परिचालक को दिये जाने को कहा गया। दिव्यांगो द्वारा अवगत कराया कि यह छूट इन्दौर एवं होशंगाबाद के बस संचालको द्वारा नही दी जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अन्य जिले के परिवहन अधिकारियो को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये गये है। ऐसे दिव्यांग जिनके पास 1 एकड से अधिक भूमि है उनको उद्यानिकी के कार्यो से जोडकर स्वावलंबी बनाया जाये। निःशक्त व्यक्ति अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति व्यवहार एवं अधिनियम के उपबंध के प्रावधानो से आम जनता को अवगत कराये जाने हेतु प्रचार प्रसार किया जाये। 
कार्यक्रम में अतिरिक्त परिवहन अधिकारी श्री सुनिल गौड, उपायुक्त नगर निगम तनुजा मालवीय, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री के0के0 नागराज, आस्था वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला एवं राष्ट्रीय विकलांग मंच के अध्यक्ष आरजी सोनी, संयोजक जी0एन पाराशर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment