AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 July 2017

विकास खण्ड छैगांवमाखन एवं पंधाना में खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

विकास खण्ड छैगांवमाखन एवं पंधाना में खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्डवा 25 जुलाई, 2017 - विकास खण्ड छैगांवमाखन एवं पंधाना में खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल व्दारा सोमवार को सभी जिले के कार्यक्रम अधिकारियो के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे की समीक्षा की गई, जिसमें ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर, मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा, आशा सहयोगी उपस्थित थे। सभी मैदानी कार्यकर्ताओं की समीक्षा करते हुए डॉ. खण्डेलवाल ने परिवार कल्याण, संस्थागत प्रसव, प्रसूति अवकाश सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों का समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी हितग्राहियों का समय पर बैंक खाता खुलवाये ताकि भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न आयें। इसी प्रकार से सी.एम. हेल्पलाईन और जन सुनवाई के प्रकारणों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण किया जावें। ब्लॉक में टीकाकरण, परिवार कल्याण, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कम होने पर असंतोष जताते हुए संबंधी क्षेत्र मैदानी कार्यकर्ता व सुपरवाईजर को कार्य सुधार नहीं लाते है तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनकी वेतन वृद्धि रोकी जावेगी । 
      सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने मुख्यालय पर निवास कर स्वास्थ्य सेवाऐं दी जाना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने क्षेत्र में नियमति रूप से भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हितग्राहियांे एवं ग्रामीणजनो को दिया जाना सुनिश्चित करें एवं गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीयन करें। साथ ही प्रति माह उनका हिमोेग्लोबिन की जॉच आयरन की गोली नियमित रूप से खिलाई जावें एनीमिक महिलाओं को नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में आयरन सुक्रोज लगवाया जावें, किशोरी बालिकाओं को आयरन गोली नियमित रूप सें खिलाई जावें, जो महिला का 6 ग्राम से कम खुन होने पर ए.एन.एम द्वारा जिला चिकित्सालय में खुन चढवानें के लिये भेजा जावें। आशा कार्यकर्ता ग्राम आरोग्य केन्द्र पर महिलाआंे का हिमोग्लोबिन जॉच करेें इसके लिए आशा कार्यकता को प्रशिक्षित करेें। सभी गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग की जावें। क्षेत्र के सभी कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती करावें। मलेरिया में रक्त पट्टी कम बनने पर सभी मैदानी कर्मचारियों को रक्त पट्टी बनाकर उचित समय पर जांच करवाई जावें एवं मलेरिया होने पर उचित उपचार करें। प्रत्येक ग्राम में लार्वा सर्वे कर, लार्वा को नष्ट करें । वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी के पास जीवन रक्षक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो साथ ही ग्रामों में जल शुद्धिकरण नियमित रूप से ग्रामजनों के सहयोग किया जावें। किसी स्थान से बुखार व उल्टी-दस्त की शिकायत प्राप्त होने पर खण्ड स्तर व जिला स्तर पर अवगत करावें। क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार भी किया जाना सुनिश्चित करें। 
   दस्तक अभियान, क्षय, कुष्ठ, अंधत्व निवारण व अन्य सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। खण्ड स्तर जिले लेखापाल एवं स्टोर प्रभारी तथा कोल्ड चैन प्रभारी व्दारा संबंधित जांच कर रेकार्ड को दुरूस्त करवाया गया। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.सेठिया, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनिषा जुनेजा, डीपीएम डॉ. शिवराजसिंह चौहान, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला एवं अन्य कर्मचारी उपस्थ्ति थे। 

No comments:

Post a Comment