AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 July 2017

निर्वाचन कार्यक्रम में संशोधन

निर्वाचन कार्यक्रम में संशोधन
मतदान 9 अगस्त के स्थान पर 11 अगस्त को होगा

खण्डवा 24 जुलाई, 2017 - राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन एवं उपनिर्वाचन के निर्वाचन कार्यक्रम में संशोधन किया है। यह संशोधन 9 अगस्त 2017 को विश्व आदिवासी दिवस होने को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 11 अगस्त 2017 को होगा। इसी प्रकार पंच पद के लिए मतगणना 11 अगस्त 2017 को होगी तथा सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतों की गिनती 16 अगस्त 2017 को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। पंच पद की मतगणना का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा 18 अगस्त 2017 को प्रातः 10.30 बजे से होगी, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के मतों का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा 16 अगस्त 2017 को तथा जिला पंचायत सदस्य पद के मतों का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा 17 अगस्त 2017 को की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने कहा है कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार संबंधित पंचायतों, नगरीय निकायों में 17 जुलाई 2017 से निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है, जो निर्वाचन के परिणाम की घोषणा होने तक प्रभावशील रहेगी। अतः आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

No comments:

Post a Comment