पी.सी. एण्ड पी.एन.डी.टी. एक्ट समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 28 जुलाई, 2017 - कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सक्षम प्राधिकारी एवं कलेक्टर अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम एक्ट के तहत् गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने आज दिनांक तक कराये गये पंजीयन एवं नवीनीकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देष दिए कि जिले में सभी सोनोग्राफी सेंटरों का एम.पी. ऑनलाईन रजिस्टेªषन एवं नवीनीकरण करायें, जो व्यक्ति नवीनीकरण नहीं कर पा रहा है उसको समझाईष दे अथवा उसका पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने निर्देष दिए कि सोनोग्राफी संेटरों पर जायें और देखे कि उन्होंने फार्म जनरेट क्यों नहीं किया, अगर कोई परेषानी हो तो उसकी रिपोर्ट मुझे तत्काल दें, जिससे समाधान किया जा सके। बैठक में समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 
No comments:
Post a Comment