AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 July 2017

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें इन्दौर डॉ. लक्ष्मी बघेल ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें इन्दौर डॉ. लक्ष्मी बघेल ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली

खण्डवा 20 जुलाई, 2017 - क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें इन्दौर डॉ. लक्ष्मी बघेल द्वारा बुधवार को केशर होटल में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी और समस्त बी.एम.ओ, बी.ई.ई. बी.पी.एम. बी.सी.एम. की समीक्षा करते हुए समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा सभी कार्यक्रम अधिकारियों और बी.एम.ओ को निर्देश दिये कि परिवार कल्याण, टीकाकरण मलेरिया क्षय, कुष्ठ लक्ष्य अनुसार लक्ष्यपूर्ति करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में कम उपलब्धि के लिए सर्वे कर केम्प लगाकर मोतियांबिंद के ऑपरेशन किये जावें। संस्थागत प्रसव के लिए खालवा में जो डिलेवरी पाईंट क्रियाशील नहीं है उन्हें क्रियाशील करवाया जावे ताकि संस्थागत प्रसव में वृद्धि हो। मातृ-मृत्यु दर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि समुदाय में सोशल आडिट कर मृत्यु कारण पता लगाया जावें ताकि वहां पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार किया जावें। दस्तक अभियान में शत् प्रतिशत जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों की एन्ट्री करें। एनिमिक गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर समय पर स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सक की देख रेख में आयरन सुक्रोज लगवाया जावें। साथ ही आयरन की गोलियों का नियमित रूप से सेवन करवायें उसका फालोअप आशा, आशा सहयोगी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करें। अनमोल एप पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा स्वास्थ्य सेवाओं की एन्ट्री शत्प्रतिशत की जावें। सी.एम. हेल्प लाईन के जो प्रकरण आते है उनका समय सीमा में उचित निराकरण करें। 
        डॉ. बघेल ने निर्देष दिए कि जिले में सभी स्वास्थ्य संस्थाओं का रख-रखाव व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे एवं वर्षा ऋतु में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धत हो । चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का व्यवहार जनता व मरीजों के प्रति मधुर हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। सभी मेडिकल ऑफिसर, सेक्टर सुपरवाईजर, बीपीएम, बीसी.एम., बी.ई.ई. नियिमत रूप से अपने दौरा कार्यक्रम अनुसार भ्रमण करना सुनिश्चित करें ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुधार किया जा सके  भ्रमण के दौरान सुधारात्मक कार्य करवाया जावें।
      बैठक में संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एम हरगुनानी, उप संचालक स्मिता डॉ. रेणु वागमारे, लेखा अधिकारी वेस्ता डावर, जिले के सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया एवं अन्य जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment