AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 13 July 2017

चिकनगुनिया, डेंगू व मलेरिया से बचाव

चिकनगुनिया, डेंगू व मलेरिया से बचाव 

खण्डवा 13 जुलाई, 2017 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल ने बताया कि मच्छरों के काटने से चिकनगुनिया, डेंगू व मलेरिया रोग होता है। इसके मुख्य लक्षण है तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, जोडों में दर्द एवं मांसपेशियों में दर्द होता है ऐसे लक्षण दिखने पर तुरन्त शासकीय अस्पताल में जाकर चिकित्सक को दिखावे और खून की जांच निःशुल्क करवायें। वर्षा ऋतु में गड्डो, पानी कंटेनर, पानी की टंकिया, अनुपयोगी टायर, टूटे-फूटे बर्तनों आदि स्थानों में पानी भर जाता है और पानी निकासी नहीं होने से उनमें मच्छरों की उत्पत्ति होती है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है व दिन के समय में काटता है। घर के आस-पास पानी के गड्डे न रहे, घर में पानी की टंकियों की नियमिति रूप से साफ सफाई करें एवं उसे ढक कर रखें, कुलर बर्तन आदि को भी साफ करें । व पीने के पानी को साफ स्थान पर ढक कर रखें । शरीर के अंगों को भी अधिकाधिक ढक कर रखे पूरे आस्तिन के कपड़े पहने जिससे मच्छरों से बचा जा सके । नीम की पत्तियॉं का धुऑं करने से भी मच्छरो का प्रकोप कम होता है । मच्छरदानी का प्रयोग करे । लार्वा को नष्ट करने के लिए पैराथ्रम का छिड़काव किया जाता है अथवा पानी से गड्डों में जला हुआ आईल डाले ताकि लार्वा पैदा न हो पाये ।

No comments:

Post a Comment