AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 13 July 2017

कलेक्टर श्री सिंह ने जनभागीदारी से शहर के विकास की नवीन पहल की

कलेक्टर श्री सिंह ने जनभागीदारी से शहर के विकास की नवीन पहल की
जनभागीदारी से महिलाओं ने जुटाये 50 हजार रूपये



खण्डवा 13 जुलाई, 2017 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने जिले के वार्ड क्रमांक 04 आदर्ष नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं देखी और कहा कि जो व्यक्ति अतिक्रमण समझाने से यदि हटा ले तो ठीक है नहीं तो नोटिस देकर हटाया जाये। साथ ही उन्होंने मोहल्ले के व्यक्ति से कहा कि सभी की भागीदारी से इस खाली चौक को व्यवस्थित करें तथा यहां गार्डन बनाया जायें इसके लिए पार्षद के साथ बैठकर प्लान करें और कहा कि नागरिक होने के नाते आपका भी कुछ दायित्व है। गार्डन में लगाने के लिए आपको सभी प्रजातियों के पौधें उपलब्ध करा दिए जायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मोहल्ले की समिति बनाये तथा गार्डन बनाकर उसे संधारित करने की जवाबदारी समिति को दी जाये। उन्होंने कहा कि वार्ड में घर के सामने की नालियों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाये और नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी को निर्देष दिए कि पक्की नालियां बनवाई जाये। उन्हांेने कहा कि सड़क बनाने में जनभागीदारी महत्वपूर्ण है ताकि उसका निर्माण भी व्यवस्थित तरीके से हो और रखरखाव भी। जब तक आप स्वयं किसी चीज से नहीं जुड़ेंगे तब तक विकास संभव नहीं होगा। कलेक्टर महोदय के प्रोत्साहित करने पर वहां उपस्थित महिलाओं ने जनभागरीदारी से 50 हजार रूपये एकत्रित करने की बात कही, जिसकी कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सराहना करते हुए कहा गया कि खण्डवा के विकास के लिए यह एक नवीन पहल है, उम्मीद है कि अन्य वार्ड के रहवासी भी आगे आकर जनभागीदारी से विकास कार्यो में सहयोग प्रदान करेंगे। 
निरीक्षण के दौरान रहवासियों द्वारा बिजली की समस्या बताने पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रोड के साथ स्ट्रीट लाइट के 5-6 खम्बे भी लगवा दिए जायेंगे, लेकिन आपको रात को उसे चालू और सुबह उसे बंद करना होगा। साथ ही पानी की समस्या का स्थायी हल नवम्बर तक करने के आष्वासन के साथ ही त्वरित समाधान करते हुए नगर निगम आयुक्त को आवष्यकतानुसार पानी के टेंकर उपलब्ध कराने एवं एक और बोर कराने हेतु निर्देषित किया, ताकि पानी की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित हो सके। साथ ही रहवासियों से अनुरोध किया कि जनभागीदारी से आदर्ष नगर को एक मॉडल के रूप में विकसित करे ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर विकास कार्यो से जुड़ सकें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भसीन सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment