AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 18 July 2017

जुलाई माह को डेंगू माह के रूप में मनाया जायेगा खण्डवा 18 जुलाई, 2017 - भारत शासन द्वारा दिए गये निर्देषानुसार माह जुलाई को डेंगू माह के रूप में मनाया जाना है, जिसमें जन समुदाय की भागीदारी पाने के लिए प्रभावी सोषल मोबिलाईजेषन किये जाना है। इसके तारतम्य में जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खण्डवा के आदेषानुसार रैली का आयोजन 19 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे से किया गया। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होकर जिला चिकित्सालय में सम्पन्न होगी। रैली का मुख्य उद्देष्य जन समुदाय में डेंगू एवं वेक्टर जनित रोग के प्रति बचाव एवं उपचार संबंधी जन जागृति संदेष पट्टिकाये हाथ में लेकर समस्त शहरी क्षेत्र महिला/पुरूष स्वास्थ्य, जी.एन.टी. छात्रा, आषा कार्यकर्ता, सम्मिलित होगी।

जुलाई माह को डेंगू माह के रूप में मनाया जायेगा

खण्डवा 18 जुलाई, 2017 - भारत शासन द्वारा दिए गये निर्देषानुसार माह जुलाई को डेंगू माह के रूप में मनाया जाना है, जिसमें जन समुदाय की भागीदारी पाने के लिए प्रभावी सोषल मोबिलाईजेषन किये जाना है। इसके तारतम्य में जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खण्डवा के आदेषानुसार रैली का आयोजन 19 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे से किया गया। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होकर जिला चिकित्सालय में सम्पन्न होगी। रैली का मुख्य उद्देष्य जन समुदाय में डेंगू एवं वेक्टर जनित रोग के प्रति बचाव एवं उपचार संबंधी जन जागृति संदेष पट्टिकाये हाथ में लेकर समस्त शहरी क्षेत्र महिला/पुरूष स्वास्थ्य, जी.एन.टी. छात्रा, आषा कार्यकर्ता, सम्मिलित होगी।

No comments:

Post a Comment