AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 July 2017

कुपोषण समाप्त करने हेतु इच्छा शक्ति की आवष्यकता है - कलेक्टर श्री सिंह

जनस्वास्थ्य रक्षकों की बैठक सम्पन्न
कुपोषण समाप्त करने हेतु इच्छा शक्ति की आवष्यकता है - कलेक्टर श्री सिंह

खण्डवा 24 जुलाई, 2017 - महिला बाल विकास विभाग के नेतृत्व मंे आप सभी खालवा में कुपोषण के विरूद्ध जंग का आगाज करें और सहयोग प्रदान करें। यह बात कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने कुपोषण समाप्ति की मुहिम को लेकर आयोजित बैठक में जनस्वास्थ्य रक्षकों का आव्हान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आप बच्चों के माता-पिता को आहार संबंधी समझाईष देने के साथ ही कौन सा आहार कितनी मात्रा में किस समय दिया जाना है इस हेतु जागरूक करें। कोषिष करें कि बच्चों को सुपोषण प्रदान करने वाली दवाएं एवं लिक्विड उन्हें समय पर उपलब्ध होने के साथ ही माता-पिता द्वारा बच्चों को यथा समय दिया जाना सुनिष्चित करें, क्योंकि कुपोषण समाप्त करने हेतु इच्छा शक्ति की आवष्यकता है। 
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र ने मिक्स आहार का महत्व बताते हुये कहा कि बड़े बच्चों को सप्तधान का आहार दिया जाना चाहिए जिसमें सभी प्रकार का अनाज जैसे गेंहू, ज्वार, बाजरा, चना आदि सम्मिलित हो ताकि बच्चों में सभी विटामिन की पूर्ति होकर बच्चों का भलीभांति विकास संभव हो सके। 
इस दौरान बैठक में डीपीओ श्री संजय भारद्वाज, उपसंचालक उद्यानिकी श्री एम.एम. पटेल, अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा सहित प्रत्येक ग्राम के जनस्वास्थ्य रक्षक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment