AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 July 2017

ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याणार्थ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता षिविर आयोजित

ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याणार्थ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता षिविर आयोजित

खण्डवा 25 जुलाई, 2017 -  मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार एवं माननीय श्री एस. एस. रघुवंषी, जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के मार्गदर्षन एवं अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याणार्थ वृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को नवीन बस स्टेंड औकारेंष्वर में किया गया। आयोजित वृहद विधिक साक्षरता षिविर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विष्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा अंडर ग्रेज्युट, ग्रेज्युट, पोस्ट ग्रेज्युट एवं वोकेषनल ट्रेनिंग हेतु ट्रांसजेंडर समुदाय को निःषुल्क षिक्षा प्रदान करने हेतु फीस माफी के जारी निर्देषों की जानकारी दी गई एवं बताया गया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेष हेतु 31 जुलाई 2017 अंतिम तिथि है।  इग्नू विष्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा दी जा रही सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ट्रांसजेंडर समुदाय से अपील की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता षिविर के दौरान माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007, मध्यस्थता क्यो?, आदिवासी समुदाय के अधिकारों का सरंक्षण एवं उनसे संबंधित विधिक प्रावधान व शासन की कल्याणकारी योजनाएॅ, सषक्त नारी सषक्त समाज अंतर्गत घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 एवं नियम और मध्यप्रदेष अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना से संबंधित लगभग 2000 पम्पलेट्स का वितरण पालकी सवारी के दौरान आने वाले श्रृद्धालुओं के मध्य वितरित किये गये।  आयोजित विधिक साक्षरता षिविर में जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव श्री हेमंत यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मण्डलोई, श्री वसीम अकरम कोर्ट मैनेजेर, श्री षिवराज कवरे नगर पालिका परिषद औंकारेष्वर, श्री संजय बिंद एवं पैरालीगल वालेन्टियर श्री रमेषचंद्र व्यास की सहभागिता रहीं।

No comments:

Post a Comment