AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 July 2017

राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रैली आयोजित

राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रैली आयोजित

खण्डवा 19 जुलाई, 2017 - राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 19 जुलाई 2017 को मलेरिया विभाग खण्डवा द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रतन खण्डेलवाल द्वारा जिला चिकित्सालय खण्डवा से षुभारंभ किया गया। रैली में डॉ0 ओ.पी.जुगतावत सिविल सर्जन, डॉ0 मनीषा जुनेजा जिला मलेरिया अधिकारी, श्री व्ही.एस. मिडिया अधिकारी, डॉ0 षिवराज सिंह चौहान जिला प्रबंधक एन.एच.एम. खण्डवा समस्त चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टॉफ, षहरी क्षेत्र के महिला पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता आषा एवं मलेरिया स्टॉफ द्वारा डेंगू रोग के बचाव, उपचार एवं रोग से संबंधी समस्त सांवधानियों की हाथ मे संदेष पट्टिकाये लेकर षिवाजी चौक, इमलीपुरा, बडाबम, रेल्वे स्टेषन रोड, बाम्बे बाजार, नगर निगम चौराहा, पडावा, कल्याणगंज, जलेबी चौक एवं षहर के विभिन्न मार्गो में डेंगू जनजागरण रैली के माध्यम जन समुदाय  में डेगू रोग के प्रति अलर्ट किया। 

No comments:

Post a Comment