AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 July 2017

कलेक्टर श्री सिंह ने बाल हृदय उपचार योजना के तहत दिलाई सहायता

कलेक्टर श्री सिंह ने बाल हृदय उपचार योजना के तहत दिलाई सहायता
जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

खण्डवा 25 जुलाई, 2017 - शासन के निर्देष अनुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक आम नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यालयों मंे सुनी जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। जनसुनवाई में एक बालिका द्वारा नौकरी हेतु आवेदन कलेक्टर श्री सिंह को दिया, जिस पर उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी को निर्देष दिए कि अस्थायी रूप से कम्प्यूटर पर कार्य करने हेतु उसे नियुक्त कर दिया जाये। जनसुनवाई में आवेदक श्रीमती गाठिया निवासी संतरेदास वार्ड ने अपने बच्चे सिद्धार्थ गाठिया उम्र 06 वर्ष के दिल में छेद होने पर आपरेषन के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल को निर्देष दिए कि तत्काल इस बच्चे का बाल हृदय संबंधी योजना में आपरेषन कराकर मुझे अवगत करायें। साथ ही बाल हृदय उपचार योजना के तहत आने वाले  सभी केसेस की जवाबदारी कलेक्टर श्री सिंह ने अपने पर ली।  
           जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर सहित राजस्व, कृषि, षिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, उद्यानिकी, जल संसाधन, आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment