AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 July 2017

विश्व ओ.आर.एस. दिवस पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व आशा कार्यकर्ताआंे व्दारा दस्त के प्रति किया जागरूकता

विश्व ओ.आर.एस. दिवस पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य
व आशा कार्यकर्ताआंे व्दारा दस्त के प्रति किया जागरूकता

खण्डवा 29 जुलाई, 2017 - विश्व ओ.आर.एस. दिवस 29 जुलाई के अवसर पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय में बैठक लेकर दस्त रोग के बचाव व उसके उपाय के प्रति समुदाय में ओ.आर.एस. घोल बनाने की विधि तथा पिलाने का तरीका बताया गया। साथ ही आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा ओ.आर.एस. पैकेट व जिंक गोली भी दी गई ।  दस्त होने पर ओ.आर.एस. घोल के साथ बच्चों को 14 दिन तक जिंक गोली दी जाती है जिससे बच्चों में तीन माह तक दस्त रोग नहीं होने से बचाव होता है और बच्चों में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता का विकास होता है। शहरी क्षेत्र में लीला पाटील ए.एन.एम. व सुपरवाईजर श्रीमती राजकुमारी रायकवार के व्दारा विधि का प्रदर्शन किया गया ।  

No comments:

Post a Comment