AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 July 2017

खालवा, हरसूद व किल्लौद में कार्यकर्ताओं को अपने मुख्यालय पर निवास पर रहने के दिये निर्देश

 खालवा, हरसूद व किल्लौद में कार्यकर्ताओं को अपने मुख्यालय पर निवास पर रहने के दिये निर्देश

खण्डवा 27 जुलाई, 2017 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल व्दारा मंगलवार को खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारियों के साथ ही ब्लॉक खालवा, हरसूद व किल्लौद के मेडिकल ऑफिसर, मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा, आशा सहयोगी की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों व जन कल्याणकारी योजनाआंे की समीक्षा की गई। विशेष कर खालवा में कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती करवाये और उसके बाद उनका फॉलोअप करेें। उनके परिजनों और माता पिता को पोषण आहार व कुपोषण से जागरूक किया जावें। खालवा क्षेत्र का कोई भी कुपोषित बच्चा एन.आर.सी. में भर्ती होकर उपचार प्राप्त करने से वंचित न रहे। सभी मैदानी कार्यकर्ताओं की समीक्षा करते हुए डॉ. खण्डेलवाल ने परिवार कल्याण, संस्थागत प्रसव, प्रसूति अवकाश सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों का समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। सभी कर्मचारी अपने मुख्यालय पर निवास कर स्वास्थ्य सेवाऐं दी जाना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हितग्राहियों एवं ग्रामीणजनों को दिया जाना सुनिश्चित करें एवं गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीयन करें। साथ ही प्रति माह उनके हिमोेग्लोबिन की जॉच, आयरन की गोली नियमित रूप से खिलाई जाए। यदि किसी गर्भवती का  हिमोग्लाबिन 6 ग्राम से कम है तो उसे जिला अस्पताल में रैफर करें एवं सभी गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिग की जावें । 
दस्तक अभियान, क्षय, कुष्ठ, अंधत्व निवारण व अन्य सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। खण्ड स्तर जिले लेखापाल एवं स्टोर प्रभारी तथा कोल्ड चैन प्रभारी व्दारा संबंधित जांच कर रिकार्ड को दुरूस्त करवाया गया। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.सेठिया, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनीषा जुनेजा, डीपीएम डॉ. शिवराजसिंह चौहान, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला एवं अन्य कर्मचारी उपस्थ्ति थे ।

No comments:

Post a Comment