AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 July 2017

ग्राम गारबेड़ी में जागरूकता कार्यषाला का आयोजन

ग्राम गारबेड़ी में जागरूकता कार्यषाला का आयोजन
कुपोषण को कम करने के तरीके बताएं

खण्डवा 27 जुलाई, 2017 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह के निर्देषानुसार विकासखण्ड खालवा के ग्राम गारबेड़ी में कुपोषण के निवारण के लिए गुरूवार को गांव में जागरूकता कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में ग्राम के कुपोषित बच्चों की माताओं को आमंत्रित किया गया एवं उन्हें माताओं को स्वच्छता के बारे में समझाया और बताया कि बच्चों को खाना खिलाने के पहले मॉं अपने स्वयं हाथ धोये और बच्चों के भी हाथ धुलवायें तथा पेयजल को वर्षाकाल के दौरान छानकर संग्रहित करें और बच्चों को पिलाये। गांव में परिवार के पालकों को भी समझाया गया कि शौचालय का उपयोग करें। इसके अतिरिक्त बच्चों को कुपोषण से निकालने के लिए बच्चों को दिन में तीन बार जो भोजन आंगनवाड़ी केन्द्र में आता है उसका सेवन करायें। इसके अतिरिक्त घरों में भी मूंग की दाल की खिचडी बनाकर खिलाये। ग्रामीण स्तर पर ही जो खाद्यान्न उपलब्ध होता है वह बच्चों को दें। इसके अतिरिक्त बच्चों के खाने में हरी सब्जिया, फल, दूध भी अगर संभव हो तो दें। वहां उपस्थित महिलाओं को जो घरों में खाना बनता है उसको कैसे पोष्टिक बनाया जाये इसके बारे में भी बताया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओआरएस का घोल कैसे बनाना है, एवं बच्चों में उल्टी-दस्त मौसमी बीमारियां होने पर क्या सांवधानियां रखना है बताया गया। इस दौरान गांव में महिलाओं से चर्चा की गई और वहीं पर एक सामान्य बच्चा और एक कमजोर बच्चें की मॉं को खड़ाकर उन माताओं से ही कहलवाया गया कि उनका बच्चा स्वस्थ्य है तो क्या खिलाती पिलाती है। इसी प्रकार उक्त जागरूकता कार्यषाला में स्पंदन समिति द्वारा भी उनकी स्थानीय भाषा में जानकारी दी गई एवं कुपोषित बच्चों को कुटकी खाद्यान्न दिया गया। उक्त गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी बच्चों एवं परिवारों की चाईल्ड प्रोफाईल तैयार कर ली है एवं उस अनुसार बच्चों की निगरानी प्रारंभ कर दी गई है। आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी आर्कषक बनाया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जियों के मिनी किट भी गांव में लगाने के लिए वितरण किए गए है। कुपोषित बच्चों को मूंग की दाल भी दिन में 2 बार अतिरिक्त खिचड़ी बनाने के लिए दी जा रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समस्त रिकार्ड रजिस्टर में पूर्ण कर कुपोषण पर निगरानी के निर्देष दिए गए है। उक्त कार्यषाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज, परियोजना अधिकारी हिमानी राठौर, सेक्टर सुपरवाईजर , स्पंदन के सदस्य , ऐसीकोर संस्था के सदस्य, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं एवं बड़ी संख्या में गांव के कुपोषित बच्चों की माताएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment