AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 5 July 2017

उत्कृष्ट छात्रावास में कोचिंग हेतु 11 जुलाई तक करें आवेदन

उत्कृष्ट छात्रावास में कोचिंग हेतु 11 जुलाई तक करें आवेदन 

खण्डवा 05 जुलाई, 2017 - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति, जनजाति बालक, कन्या छात्रावास खंडवा व हरसूद में अंग्रेजी कोचिंग प्रदाय करने हेतु अनुभवी षिक्षकों, व्याख्याताओं, प्राचार्य एवं सेवानिवृत्त षिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि षिक्षक को संबंधित विषय (अंग्रेजी) में स्नातकोत्तर की उपाधि एवं विषय पढ़ाने का अनुभव होना चाहिये। उन्होंने बताया कि कालखण्ड 01 घंटे का होगा एवं कोचिंग कक्षायें सायंकाल में अधीक्षक से सम्पर्क कर निर्धारित की जावेगी। माह में कम से कम 20 कालखंड किये जाना आवष्यक होगा अतः इस हेतु अनुभवी, षिक्षकों, व्याख्याताओं एवं सेवानिवृत्त षिक्षकों से जिला कार्यालयीन समय में 11 जुलाई 2017 तक आवेदन पत्र आमंत्रित है।

No comments:

Post a Comment