आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 09 जून,2015 - एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरीय मंे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 1 व सहायिका के 4 पद रिक्त है। इच्छुक आवेदक महिलाएं उनके लिए अपने आवेदन 17 जून तक परियोजना कार्यालय में जमा करा सकती है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि नगर निगम खण्डवा के रामेष्वर वार्ड क्रमांक 47 में आंगनवाड़ी क्रेन्द्र क्रमांक 149 में कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है। जबकि आनंद नगर वार्ड क्रमांक 50, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 48, संत बिनोवा वार्ड क्रमांक 7, एवं सरोजनी वार्ड क्रमांक 11 में सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। इसके लिए आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2015 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। कार्यकर्ता पद के लिए कम से कम 11 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना तथा सहायिका पद के लिए कम से कम 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवष्यक है। अधिक जानकारी के लिए रेल्वे फाटक के पास लाल चौकी खण्डवा स्थित परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/46/2015/602/षर्मा
No comments:
Post a Comment